Uncategorized

Sooty sky

The dark thoughts of agony,
Seer in the cauldron of hate,
And the fuel of greed and pride,
Keep its flames rising,
Soaring to the upper skies,
Crossing layers innumerable,
Touching the unfathomable ether,
To smudge the ashes of it’s burn,
Obscuring the moon and stars,
Creating a dark sooty sky,
Like a moribund place,
Filled with the same loathe,
That this heart carried for ages.

tulipbrook #emotions

Pradeepti

Uncategorized

सुकून

आलम रंज का था,

तोहमत लगी,

शिकायत हुई,

‘इताब बेहिसाब था,

चीखें उठी,

दा ‘वे हुए |

मगर,

ना जाने क्यूँ,

गुरूर के इस शोर में भी,

कहीं से अचानक,

बे – हिसी ख़ामोशी छा गई,

और इतनी नफ़रत के बीच भी,

ये दिल पुर – उम्मीद रहा,

कि ये वक़्त भी गुज़र जाएगा,

हर ज़ख़्म धीरे धीरे भर जाएगा |

Uncategorized

दुश्मन

हिन्दू मुस्लमान का दुश्मन
मुस्लमान ईसाई का
शूद्र ब्राह्मण का दुश्मन
ब्राह्मण वैश्य का
जति जति का दुश्मन
धर्म धर्म का
प्रान्त प्रान्त का दुश्मन
राज्य राज्य का
शहर शहर का दुश्मन
गाँव गाँव का
महौल्ला महौल्ले का दुश्मन
गली गली का
पड़ोसी पड़ोसी का दुश्मन
आदमी आदमी का |
जहाँ देखो वहाँ दुश्मन-
बाहर दुश्मन
अंदर दुश्मन
यहाँ दुश्मन
वहाँ दुश्मन |

इंसानियत पर कफ़न चढ़ गया है,
सद्भाव का अंतिम संस्कार हो गया,
सत्य को दफ़ना दिया गया है,
झूठ के ध्वज लहरा रहे हैँ,
अहम् का बिगुल बज रहा है,
लालच का अभद्र नाच हो रहा है,
जिधऱ देखो उधर सिर्फ़ सर्वनाश हो रहा है |

प्रदीप्ति

#humanity #insaniyat #Dushman

Uncategorized

Love and Relationships

Roses n thorns (my garden)

We all have pricking thorns all over our soft fragrant selves.
Love is about removing those thorns one by one.
Getting hurt and bruised too in the process.
But trying to fill in the soft self with deep love, and care and healing it fully.
It doesn’t happen overnight.
It takes time,

patience and effort.
That’s where people lose the track-
Thinking thorns as the only reality, not the true soft fragrant self.

Even if you pick up those thorns, you will find the rarest essence of the soft self in it and you will take that pain as a reward of building a very strong love in time to come.
Only if you are willing to go that far and deep.
No love is all sweetness n

And softness.
It sharply tears you from within.
And shakes your inner core deeply,
Like a sky- shattering and blinding lightning thunder.
Unless you understand that deep pain,
You wont understand what true love is.

LOVE : FRAGRANCE : THORNS

Uncategorized

अधूरा

अधूरा

किसीको घर ना मिला,

किसीको घरवाले,

कोई माँ की छाया के बिना पका,

तो कोई पिता की डाँट बिना,

कोई बेऔलाद रहा,

कोई औलाद खोता गया,

कहींभाई को बहन की आस रही,

तो कहीँ बहन को भाई की,

कोई प्रेमी ढूँढ़ता रहा,

तो कोई बदलता,

कोई अपने कद को रोया,

तो कोई अपने रंग को,

किसीको बेदाग़ रूप की चाह रही,

तो किसीको दमकते देह की,

कोई शिक्षा से वंचित रहा,

तो कोई कला से,

कोई दो रोटी के लिए तरसा,

तो कोई छप्पन भोग के,

किसीको शौहरत की प्यास रही,

तो किसीको दौलत की,

कोई जिस्मों में उलझा रहा,

तो कोई नशे में,

कोई सावन में भी सूखा रहा,

तो कोई धूप में भी अँधा,

कोई बीते वक़्त को रोता रहा,

तो कोई आने वाले समय को,

कोई ज़माने के लिए जीता गया,

तो कोई दिखावे के लिए,

हर एक इंसान अधूरा रहा,

कुछ हो ना हो,

कोई हो ना हो,

ये अधूरापन यूँही रहा,

इस अधूरेपान को कभी ना भर पाया कोई,

और यूँही ज़िन्दगी बीतती गई हर किसीकी,

अधूरी सी,

अधूरी सी,

अधूरी सी |

#tulipbrook #hindinama #अधूरा #ज़िन्दगी

Uncategorized

नीर

Source- Aakash Veer Singh Photography

इस नीर के रूप निराले हैं,

कभी बन जाता है ये एक बलखाती नदिया,

तो कभी एक शालीन सा तालाब,

कभी बन जाता है ये एक मदमस्त झरना,

तो कभी समुद्र में उठता हुआ कोई सैलाब,

कभी बन जाता है ये ऊष्ण का धुँदला धुआँ,

तो कभी सावन की घनघोर घटा,

कभी गिरता है ये बदली से यूँ,

टप टप इस धरा पर,

तो कभी ठहरता है दमकते मोती सा,

सर्द सुबह में खिले किसी पँखुरी पर,

कभी बन जाता है ये तृष्णा में ओक,

तो कभी गदगद होते हुए ह्रदय का शोक,

झलक जाता है इन नैनों के सिरों से,

इस तरह जैसे हो गुमसुम सी धरा कोई,

जिसका स्रोत और गंतव्य दोनों ही,

एक गहरा उनसुलझा रहस्य हो कोई |

नीर : स्रोत : गंतव्य

Uncategorized

Voice of a dying rose


I’ll keep my beauty alive,
In these dried discolored petals,
And memories of exchange-
Love, death, celebration,
Which became a part of me,
As I adorned those spaces,
In garlands and wreaths,
On walls and vases,
On dinner tables and hair buns,
And places where I got unnoticed,
Yet completed a picture perfect.
As I reminisce those moments,
And accept my fate,
I sing in a melancholic tone,
A farewell song to myself,
Before I crumble and disintegrate,
Into countless tiny particles,
And merge forever,
In this vast existence.

rose: voice: life

Uncategorized

षड रस – रिश्तों के

जैसे भोजन में छः प्रकार के रस होते हैं, जो एक संतुलन देते हैं आहार को, उसी प्रकार रिश्तों में भी रस होते हैं, जो मिल जुलकर एक जीवन में एक संतुलन बनाए रहते हैं |

षड रस

मधुर स्नेह माँ का,
एक सुकून पहुँचाता है,
व्याकुल इस मन को |
अम्ल स्वाभाव पिता का,
तीक्ष्ण सा एहसास पहुँचता है,
सुस्त से इस तन को |
लवण स्वर भ्राता के,
एक उत्साह ले आते हैं,
उबाऊ से इस जीवन में |
कटु उपदेश गुरु के,
स्पष्टता ले आते हैं,
उलझे से इस ह्रदय में |
तिक्त आलोचना गैरों की,
शुद्ध कर देती है,
पाखण्ड की ओर बढ़ते खुद को |
कशाय ज्ञान आत्मन का,
एकाग्र कर देता है,
बिखरे से जीवन को |

जीवन : रस : रिश्ते