
लाल सलील का,
रंग ये जो दमका सा है,
मिला जब उसे,
स्पर्श रौशनी का,
हल्का हल्का सा है |
मृदुल स्वाद बना है,
इस कोमल मिलाप से,
घुला जब प्रेम राग सा,
नीर के कण कण में,
रौशनी का ये कांतिमान सार |
बना एक किस्सा अनोखा,
प्रणय सिंधु का,
रौशनी का जल से |
प्रदीप्ति
#tulipbrook #hindinama #love #nature #emotions #jazbaat