दर्शन

जीवन

तरु के देह पर,
ये अनगिनत व्रण,
और छोटी बड़ी गाँठेँ,
उजागर करती हैं,
एक लम्बी कहानी,
अस्तित्व की |
हर एक ग्रंथि,
बयान करती हैं,
इसके संघर्ष की दास्तान |
ना जाने कितने मौसम देखे,
ना जाने कितने पल जिए,
अगर अवलोकन करें,
धैर्य के साथ,
इसके हर सूक्ष्म भाग का,
तो नज़र आएगी स्पष्ट रूप में,
हर एक अनुभूति,
इसके जराजीर्ण वजूद की |

प्रदीप्ति

tulipbrook #hindinama #naturephotography #nature

दर्शन, inspiration, philosophy

तरु का तराना

source : Aakash Veer Singh Photography


विलम्बित लय सा है ये रास्ता,

शडज से प्रारम्भ होता तो है,

मगर निषाद तक पहुँचता नहीं,

न्यास का अनुभव करता हुआ,

इस जीवन राग में,

रमणीय ठहराव ले आता है,

इस पर्णहीन तरु की तरह,

जिसका ना ही कोई,

आरोह है ना अवरोह,

जिसके स्थायी और अंतरा दोनों,

सिर्फ़ एक ही स्वर से बने हैं,

एक अत्यन्त लम्बी प्रतीक्षा के |

तरु : राग : जीवन