दर्शन, inspiration, philosophy

एक

© tulip_brook

जब निकले कंचन काया से,

लाल लहू सा एक शिम्ब,

और वो बने एक घाम गर्भ,

फल, फूल के उत्पत्ति का,

तब मिलता है ये प्रमाण-

प्रकृति की ये विविधता,

एक स्तर पर बोध कराती है,

समानता है,

सदृश्यता का |

सब एक ही हैं,

भिन्न होकर भी |

एक : प्रकृति : सदृश्यता

inspiration, poetry

प्रकृति की सौगात

सूर्यास्त याद दिलाता है कि,

सुंदरता जीवित रहती है हर पल,

भिन्न भिन्न प्रकारों में,

अलग अलग तारीको से,

उजागर करते हुए भीतर,

हज़ारों ख्वाहिशें,

अनुभूति कराता है,

आनन्द के ये क्षण,

मगर अबोधि जीव,

रहते हैं हमेशा शंका में,

प्रत्यक्ष

और

अनुमान के |

सूर्यास्त : प्रकृति : खूबसूरती